Jump to content

विक्शनरी

From Meta, a Wikimedia project coordination wiki
This is an archived version of this page, as edited by रोहित रावत (talk | contribs) at 08:14, 18 September 2010 (Created page with 'विक्षनरी ("विकि" और "डिक्षनरी" का संयुक्ताक्षर है) एक परियोजना है जिसक...'). It may differ significantly from the current version.
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

विक्षनरी ("विकि" और "डिक्षनरी" का संयुक्ताक्षर है) एक परियोजना है जिसका उद्देश्य सभी भाषाओं में मुक्त शब्दकोषों का निर्माण करना है। प्रथम विक्षनरी अंग्रेज़ी भाषा में १२ दिसम्बर, २००४ को आरम्भ किया गया था। फ़्राँसीसी और पॉलिश विक्षनतियाँ इसके लगभग एक वर्ष से थोड़ा अधिक समय बाद २२ मारच्, २००२ को आरम्भ किए गए थे। १ मई, २००४ को टिम स्टार्लिंग ने उन सभी भाषाओं में विक्षनरी आरम्भ किए जो उस समय तक अस्तित्व में थे, जिससे विक्षनरियों की संख्या १४३ पहुँच गई। "विक्षनरी अनुमति के लिए अनुरोध" नामक पृष्ठ २ मई को निर्मित किया गया ताकि स्टीवार्ड्स उन प्रयोक्ताओं के पर्मिशन अनुरोधों की गिरावट से निपट सकें जिन्हें इन नई परियोजनाओं के लिए प्रशासक अभिगम की आवश्यकता है। इसका बाद में अनुमति के लिए अनुरोध पृष्ठ में विलय कर दिया गया।